नकदी समस्या से जूझ रही बीएसएनएल अपने कंपनी ग्राहकों से बकाये की वसूली के लिए आक्रामक कदम उठाने को तैयार है। कंपनी को अगले दो तीन महीनों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये की वसूली की उम्मीद है। बता दें कि बीएसएनएल ने इस साल दूसरी बार कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी की है। बीएसएनएल ने कर्मचारियों का जुलाई महीने का वेतन पांच अगस्त को जारी किया था। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा, ‘हमारा कंपनी ग्राहकों के ऊपर बकाया है जो 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। हम इसकी वसूली के लिए आक्रामक तरीके से कदम उठा रहे हैं…इस दिशा में हमें सफलता भी मिल रही है।’