वीरभूमि राजस्थान की धरा अनेक युद्धों और चमत्कारों को अपनी गोद में समेटे हुए है। देश की पश्चिमी सीमा के जैसलमेर ज़िले की पकिस्तान से सटी सीमा पर बना तनोट माता का मंदिर भी अपने आप में चमत्कारी और बड़ा ही अद्भुत है। तनोट माता को आवड माता के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंगलाज माता का ही एक स्वरुप है। हिंगलाज माता का शक्तिपीठ पकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित है। तनोट माता का मंदिर आस्था के साथ-साथ भारत-पाक के 1965 व 1971 के युद्ध का चश्मदीद गवाह भी है । इस मंदिर की महत्वपूर्ण बात यह है कि न सिर्फ भारतीय जवानों के लिए ही बल्कि पाक सैनिक भी इस मंदिर में अपनी आस्था रखते हैं। यह मंदिर करीब 1200 साल पुराना है।