जियो का IoT प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा

देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 42वीं सलाना जनरल मीटिंग में जियो फाइबर को लेकर कई बड़े एलान किए हैं. इस मीटिंग के बाद साफ हो गया है कि 5 सितंबर से जियो की फाइबर सर्विस देश के हर आम नागरिक के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि जियो का इंटरनेट ऑफ थिंद्स (IoT) प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा. जियो ने कहा है कि उसने देशभर में अपने 4G नेटवर्क के साथ नेरोबैंड इंटरनेट टू द थिंग्स सर्विस को जोड़ा है इसलिए इसे NBIoT कहा जाएगा. लॉन्च के दो साल के अंदर ही जियो ने दो बिलियन यानी की 20 करोड़ डिवाइस को इंटरनेट टू द थिंग्स के साथ जोड़ा है.

Related Articles

Back to top button