श्रीलंका में इस साल के अंत तक राष्ट्रपति चुनाव होने के आसार हैं. इसे देखते हुए श्रीलंका की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे ने अपने भाई गोतबया राजपक्षे का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में आगे किया है. गोतबया राजपक्षे श्रीलंका के रक्षा सचिव भी रह चुके हैं. महिंदा राजपक्षे ने उनका नाम आने वाले राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर विपक्ष के उम्मीद्वार के तौर पर मनोनीत किया है. आपको बता दें महिंदा राजपक्षे खुद 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे हैं.