यहाँ जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

आजकल लोग पंचांग देखने के बाद ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं क्योंकि पंचांग से शुभ-अशुभ और राहुकाल का ज्ञान होता हैं. कहते हैं प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ शुभ समय में किये गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है और राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए. वहीँ चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है और अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है. इसी के साथ हर दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए. भगवान की परिक्रमा करने से कष्ट कट जाते हैं.

आज का पंचांग- 
वार-बुधवार
माह-श्रावण
पक्ष-शुक्ल
तिथि-चतुर्दशी 03:45 pm तक फिर पूर्णिमा
नक्षत्र- श्रवण
करण-वणिज
सूर्य राशि-कर्क, स्वामीग्रह-चंद्रमा
चंद्र राशि-  मकर राशि,स्वामी-शनि
शुभ मुहूर्त- अभिजीत-अभिजीत मुहूर्त – आज अभिजीत नहीं मिलेगा.
विजय मुहूर्त-02:36 pm से 03:329 pm तक
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 12 बजे से 01:30बजे तक

Related Articles

Back to top button