चार दिनों बाद डीजल में राहत, पेट्रोल की कीमत में छठे दिन भी कोई बदलाव नहीं
लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, चार दिनों तक स्थिर रहने के बाद शनिवार को डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इस महीने में अब तक पेट्रोल करीब 90 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 65 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह और भी सस्ता होगा.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 71.99 रुपये, 74.69 रुपये, 77.65 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर बने रहे. हालांकि, चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.38 रुपये, 67.76 रुपये, 68.55 रुपये और 69.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.