FPI ने अगस्त में घरेलू बाजार से अब तक निकाले 8,319 करोड़ रुपये
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त महीने में अबतक घरेलू पूंजी बाजार से 8,319 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। FPI टैक्स को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक व्यापार से जुड़ी चिंताओं के कारण FPI की निकासी जारी रही। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य अवधि के दौरान FPI ने 10,416.25 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
उन्होंने इस दौरान 2,096.38 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। इस तरह एक अगस्त से 16 अगस्त के दौरान वे 8,319 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। मॉर्निंगस्टार के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अगस्त में FPI अब तक के 10 में से नौ कारोबारी दिन शुद्ध बिकवाल रहे हैं। यह बेहद नकारात्मक धारणा का संकेत है। इससे पहले जुलाई में FPI 2,985.88 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे थे।