कुल 24 मंत्री लेंगे शपथ- 6 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 12 राज्य मंत्री होंगे
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के करीब ढाई साल बाद मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार बुधवार को होने जा रहा है. सत्ता के गलियारे में लगाए जा रहे कयासों के बीच सूत्रों के मुताबिक कुल मिलाकर 24 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें 6 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 12 राज्य मंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण के लिए संभावित नए मंत्रियों के लिए 24 कुर्सियां लगाई गई हैं.
इसके साथ ही सुबह से 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिलने के लिए संभावित मंत्री पहुंच रहे हैं. अभी तक सीएम योगी से मिलने पहुंचे विधायक विजय कश्यप. उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसी तरह अनिल राजभर भी पहुंचे.