शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट, इन शेयरों में आई मंदी
शेयर बाजार में आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 29.28 अंकों की गिरावट के साथ 37,298.73 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 37,261.41 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 1.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,018.15 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 10,988.60 अंकों तक गया।
आज 9 बजकर 36 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 88.56 अंकों की गिरावट के साथ 37,239.45 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 37 मिनट पर 31.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,985.05 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 38 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी EICHER MOTORS LIMITED, MARUTI, HERO MOTOCO, MAHINDRA & MAHINDRA LIMITED और INFOSYS LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA MOTORS, YES BANK, VEDANTA LIMITED, HINDALCO और BRITANNIA कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज बुधवार को भारतीय रुपया 25 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.45 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.70 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.41 फीसद की तेजी के साथ 56.36 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.52 फीसद की बढ़त के साथ 60.34 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।