बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्ट 570 अंक नीचे, निफ्टी 170 अंक टूटा

शेयर बाजार में आज गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई है। आज 3 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 564 अंकों की गिरावट के साथ 36,495.97 पर कारोबार कर रहा था और उधर निफ्टी 171.70 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10,747 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी-50 की कंपनियों में सिर्फ 6 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान पर दिखाई दिये और बाकी 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 27.21 अंकों की बढ़त के साथ 37,087.58 पर खुला।उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 13 अंकों की गिरावट के साथ 10,905.30 पर खुला। इस तरह शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी।

आज 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.77 अंकों की गिरावट के साथ 36,948.60 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 22 मिनट पर 52.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,866.20 पर कारोबार कर रहा था। सुबह निफ्टी की 50 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी BRITANNIA, UPL LIMITED, YES BANK, ITC और DR. REDDY’S LABORATORIES LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, VEDANTA LIMITED, BAJAJ FINSERV LIMITED, JSW STEEL LIMITED और ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE LIMITED कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज गुरुवार को भारतीय रुपया एक पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.56 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.55 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.02 फीसद की तेजी के साथ 56.69 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 60.22 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Related Articles

Back to top button