ट्राई करें लिपस्टिक के ये ट्रेंडी शेड्स, देंगे आपको हॉट लुक
खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती हैं और इसके लिए महिलाएं घरेलू नुस्खों के साथ मेकअप की भी मदद लेती हैं। मेकअप में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं जिसमें से आपको आकर्षक बनाने का काम करती हैं लिपस्टिक। जी हाँ, लिपस्टिक आपके होंठों को आकर्षक बनाने का काम करती हैं और खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लिपस्टिक के ट्रेंडी शेड्स लेकर आए हैं जो आपको हॉट लुक देने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं लिपस्टिक के इन ट्रेंडी शेड्स के बारे में।
हॉट रेड
अगर आप रेड की दीवानी हैं, तो हॉट रेड आपको बेहतरीन लुक देगा। रेड हमेशा ही ट्रेंड में रहता है। ऐसे में आपके होंठों पर लाल रंग लड़कों को आपका दीवाना बनाने से नहीं रोक सकता। हो सके तो ब्लैक आउटफ़िट के साथ रेड लिपस्टिक ट्राई करें। इससे आप बेहद ख़ूबसूरत नज़र आएँगी।
ब्राइट पिंक
आपकी उम्र के साथ ब्राइट पिंक ख़ूब जंचेगी। आपके लिप्स पर ये कलर पूरी तरह से फ़्रेश लगेगा और आप का अंदाज़ दूसरों से अलग। ब्राइट पिंक के साथ आप नियॉन कलर का टॉप और लाइट शेड की जींस पहनें।
ऑरेंज शेड
आजकल ये शेड्स चलन में है। अगर आपका स्किन टोन फ़ेयर है, तो ये आपको बेहद सेक्सी लुक देगा। व्हाइट टॉप और ब्लू जींस के साथ ऑरेंज लिपस्टिक आपके लुक को कंप्लीट करेगा।
डार्क बेरी
बेरी शेड बोल्ड और सेक्सी लुक का परफ़ेक्ट कॉम्बो है। लाइट मेकअप और डार्क बेरी लिपस्टिक आपको कंप्लीट लुक देगी। डार्क कलर के आउटफ़िट के साथ इसे ट्राई करें।
ब्राइट पीच
पीच कलर हर तरह के स्किन टोन के साथ जाता है। पीच कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ पीच लिपस्टिक आपको सेक्सी और हॉट लुक देगी।
ग्लॉसी क्लेमेंटाइन
ये शेड बहुत कम लोगों के पास होता है। आप इसे लगाकर सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बन सकती हैं। इस शेड को लगाने के बाद अपने आप को थोड़ा स्टाइल से कैरी करें