पूर्वांचल में धूप और तपिश के बीच उमस का वार, बारिश की संभावनाएं तलाश रहे बादल
पूर्वांचल में कई दिनों से जारी सूरज की तपिश अब भी बरकरार है, बादलों की आवाजाही तो हो रही है लेकिन पारा चढ़ने के साथ ही उमस में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में बारिश की परिस्थितियां बनी हुई हैं वातावरण से पर्याप्त नमी मिलते ही बादल बारिश भी कराएंगे। शनिवार की सुबह भी आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी तो रही मगर आसमान साफ होते ही सूरज की आंच और तपिश से लोग पसीना पसीना भी होते रहे। हालांकि मौसम विभाग आने वाले सप्ताह भर में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी की आशंका जता रहा है।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। इस लिहाज से 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है जबकि अधिकतम तापमान वहीं स्थिर बना हुआ है। जबकि इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 80 और न्यूनतम 62 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही बनी हुई है।