मॉर्गन ने खेली तूफानी पारी, महज 102 गेंद पर 227 रन बना क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मिडिलसेक्स ने वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में समरसेट के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। सोमरसेट ने मिडिलसेक्स के सामने जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मॉर्गन के 29 गेंद पर खेली 83 रन की पारी के दम पर टीम ने 17 ओवर में ही हासिल कर नया कारनामा कर दिखाया।

मिडिलसेक्स की खराब शुरुआत

226 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडिलसेक्स (Middlesex) की टीम ने 67 रन पर डेविड मलान (David Malan) और पॉल स्टार्लिंग (Paul Stirling) के रूप में दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद मोहम्मद हफीज और धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी जल्दी ही आउट हो गए।

मॉर्गन ने जॉर्ज के साथ जोड़े 99 रन

मुश्किल में घिरी टीम को मॉर्गन ने जॉर्ज स्कॉट के साथ मिलकर उबारा। दोनों के बीच आतिशी 99 रन की साझेदारी हुई जिसने मैच का रुख बदल दिया। मॉर्गन ने महज 29 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 83 रन की ताबड़तोड पारी खेली। स्कॉट ने उनका शानदार साथ निभाया और लगातार स्ट्राइक बदलते रहे। दोनों ने मिलकर महज 17 ओवर में 227 रन बना टीम को यादगार जीत दिला।

टॉम एबेल का शतक गया बेकार

मिडिलसेक्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में समरसेट ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 226 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान टॉम एबेल महज 47 गेंदों पर 101 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने कुल 13 चौके मारे जबकि तीन आसमानी छक्के भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button