सचिन तेंदुलकर सिर्फ इस तारीख को नहीं ठोक पाए हैं शतक, ये है वो ‘मनहूस’ डेट

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम इतने सारे रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिसे तोड़ना किसी एक खिलाड़ी के बस की बात नहीं है। ना जाने कितने रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम रह जाएंगे, क्योंकि कोई भी खिलाड़ी अब उतने दिन तक नहीं खेल पाता जितना समय सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को दिया है।

इन्हीं रिकॉर्ड्स में एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो सचिन तेंदुलकर के नाम तो है, लेकिन इसमें थोड़ी सी कमी रह गई है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने महीने के हर तारीख को कभी ना कभी और किसी ना किसी साल वनडे या टेस्ट फॉर्मेट में शतक ठोका है, लेकिन एक तारीख ऐसी भी है जब मास्टर ब्लास्टर शतक नहीं लगा पाए और वे 98 रन बनाकर आउट हो गए।

कहते हैं कि महीने या साल की 1 तारीख नया सवेरा और नई उमंग लेकर आती है, लेकिन सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर में 1 तारीख बड़ी मनहूस रही है, क्योंकि वे 1 तारीख को कभी भी अपने 20 साल से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में शतक नहीं लगा पाए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि एक तारीख को उनका सर्वाधिक स्कोर 98 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2003 के वर्ल्ड कप में बनाया था।

सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है। साल 2003 में एक मार्च को सचिन 98 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में आउट हुए थे, जबकि 1 अक्टूबर 2010 को वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी 98 रन ही बनाकर आउट हुए थे। दिसंबर 2006 की 1 तारीख को उन्होंने अपना आखिरी और पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें वे 10 रन बना पाए थे।

सचिन तेंदुलकर का हर तारीख को सर्वाधिक रन स्कोरकार्ड

1 तारीख- 98 रन

2 तारीख- 179 रन

3 तारीख – 176 रन

4 तारीख – 169 रन

5 तारीख – 177 रन

6 तारीख – 241* रन

7 तारीख – 128 रन

8 तारीख – 186* रन

9 तारीख – 155* रन

10 तारीख – 139 रन

11 तारीख – 214 रन

12 तारीख – 248* रन

13 तारीख – 126* रन

14 तारीख – 141* रन

15 तारीख – 118 रन

16 तारीख – 141 रन

17 तारीख – 122 रन

18 तारीख – 127* रन

19 तारीख – 142 रन

20 तारीख – 160 रन

21 तारीख – 122 रन

22 तारीख – 143 रन

23 तारीख – 193 रन

24 तारीख – 200* रन

25 तारीख – 153 रन

26 तारीख – 201* रन

27 तारीख – 120 रन

28 तारीख – 203 रन

29 तारीख – 194* रन

30 तारीख – 217 रन

31 तारीख – 139 रन

Related Articles

Back to top button