ब्राजील में नकल रोकने का नायाब तरीका अध्यापक को पड़ा महंगा, बर्खास्त करने की उठी मांग
अक्सर परीक्षा में नकल को रोकने को लिए सरकार हरसंभव कोशिश करती है। ऐसी ही एक कोशिश ब्राजील के एक शिक्षक ने की, लेकिन इस कोशिश के बाद विवाद छिड़ गया है। दरअसल ब्राजील के लैक्सकाला प्रांत के एक स्कूल में परीक्षा चल रही थी। एक सख्त मिजाज अध्यापक ने नकल रोकने के लिए सभी छात्रों का सिर गत्ते से ढकवा दिया। सिर्फ उनकी आंखें, मुंह और नाक की जगह पर गत्ते में छेद करवा दिया। इसके बाद इसका विरोध होने लगा।
अध्यापक की बर्खास्तगी की उठी मांग
अध्यापक के बर्खास्तगी की मांग करते हुए अभिभावकों ने कहा है कि इस तरीके का कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि प्रबंधन का तर्क है कि छात्रों के साइकोमोटर विकास के लिए यह तरीका अपनाया गया। साथ ही इसके लिए छात्रों से मौखिक सहमति भी ली गई थी।
क्या छात्रों से मौखिक सहमति लेना है काफी
इस घटना के बाद ब्राजील में माहौल गर्म है। ऐसे यही सवाल उठ रहा है कि क्या छात्रों से इस अभियान के लिए मौखिक मंजूरी लेना काफी है। या इसके लिए कोई उनके अभिभावकों से भी विचार-विर्मश करना चाहिए था। फिलहाल देखना होगा कि अध्यापक ने नकल को रोकने कि लिए जो कदम उठाय वही सही था या गलत।