विकास की राह पर जम्मू-कश्मीर, मोदी सरकार ने 30 दिन में लिए 50 बड़े फैसले
जम्मू और कश्मीर से मोदी सरकार की ओर से पिछले महीने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद वहां अमन-चैन की वापसी हुई है. सरकार जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा कर चुकी है. साथ ही मोदी सरकार राज्य विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पिछले 30 दिनों में मोदी सरकार ने राज्य की तस्वीर बदलने वाले 50 बड़े फैसले लिए हैं.
1. केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 4483 पंचायतों को 366 करोड़ रुपये की राशि दी गई.
2. सरपंचों को प्रतिमाह 2500 रुपये और पंचों को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई.
3. ग्राम पंचायतों के बही खाते की देखरेख के लिए 2000 अकाउंटेंट की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
4. सरकार ने 634 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का फैसला लिया है.
5. हर जिले में 2 डिजिटल गांव बनाए जाएंगे.
6. मोदी सरकार आधार के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी.
7. आधार से सभी सरकारी योजनाओं को जोड़ा जाएगा.
8. 80 हजार करोड़ के प्रधानमंत्री विकास पैकेज को रफ्तार दी गई.
9. विकास योजनाओं के लिए 8 हजार करोड़ रुपये दिए गए.
10. जम्मू रिंग रोड का पहला चरण 1 दिसंबर 2019 तक पूरा किया जाएगा.
11. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जम्मू और कश्मीर में 1632 किमी सड़क बनाई गई.
12. कठुआ और हंदवाड़ा में इंडस्ट्रियल बायो टेक्नोलॉजी पार्क का काम शुरू.
13. 15 लाख घरों में पाइप के माध्यम से 24 घंटे पीने का पानी पहुंचाने का काम शुरू.
14. बारामुला से कुपवाड़ा के बीच रेल लिंक का के सर्वे को मंजूरी.
15. जम्मू और कश्मीर में 5-5 लाख वर्ग फीट के दो बड़े आईटी पार्क बनाने की तैयारी.
16. जम्मू-कश्मीर में 2500 मेगावाट के बिजली उत्पादन के लक्ष्य पर काम शुरू.
17. गुलमर्ग, पहलगाम, पटनीटॉप और सोनमर्ग में भूमिगत बिजली के तार बिछाने का काम शुरू.
18. श्रीनगर समेत कई शहरों में पाइप के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाने का काम शुरू.
19. अवंतीपोरा और विजयपुर में एम्स का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. फरवरी 2019 में पीएम मोदी ने इनका शिलान्यास किया था.
20. जम्मू-कश्मीर में एमबीबीएस की 400 सीटें बढ़ाई गईं. अब राज्य में इनकी संख्या 900 हो गई है.
21. श्रीनगर में 120 करोड़ रुपये की लागत से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा.
22. श्रीनगर और जम्मू में 50 हजार घरों के साथ सैटेलाइट टाउन विकसित किया जाएगा.
23. श्रीनगर में मेट्रो रेल का निर्माण होगा. इसका संचालय 2024 से शुरू हो जाएगा.
24. ग्रेटर श्रीगनर को मास्टर प्लान 2035 तैयार है.
25. कश्मीर में पीएम शहरी आवास योजना के तहत 15334 घरों को मंजूरी.
26. 40 हजार नए लोगों को ओल्ड एज पेंशन, विधवा पेंशन स्कीम में शामिल किया गया.
27. 66 नए गांवों को बैकवर्ड एरिया में शामिल किया गया.
28. पुलिसकर्मियों के लिए 20 हजार नए घरों को मंजूरी.
29. पीएम फसल बीमा योजना में 85 हजार किसानों ने पंजीकरण किया.
30. मेधावी दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता.
31. शरणार्थियों के लिए 5:50 लाख की आर्थिक सहायता.
32. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना में 55,544 मजदूरों ने पंजीकरण कराया.
33. जम्मू-कश्मीर के हर जिले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी का गठन होगा.
34. सर्व शिक्षा अभियान के तहत 43 हजार शिक्षकों को स्थायी करने की प्रक्रिया शुरू.
35. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय 3600 रुपये से बढ़ाकर 4100 रुपये किया गया.
36. राज्य के युवाओं के लिए 50 हजार नई नौकरियां निकाली जाएंगी.
37. नवंबर 2019 में श्रीनगर में मेगा इंवेस्टर समिट का आयोजन होगा.
38. इंवेस्टर आंत्रप्रेन्योर के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था.
39. डल झील की सुंदरता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
40. त्राल और किशनगंगा में 2 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का प्रस्ताव.
41. प्लास्टिक बैन होगी.
42. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुलमर्ग मास्टर प्लान 2032 के फेज 1 को मंजूरी. फेज 2 का प्लान इस साल तक पूरा किया जाएगा.
43. लेह और कारगिल में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे.
44. ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12 ट्रेकिंग रूट विकसित किए जा रहे हैं.
45. खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपये का फंड.
46. प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान होगा.
47. राज्य में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा.
48. श्रीनगर और जम्मू में सार्वजनिक जिम बनाया जाएग.
49. राज्य में एक हजार मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जाएगी.
50. क्लास 4 की सभी नौकरियों में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म की जाएगी.