ये ऐप्स रखने के बाद नहीं कटेगा चालान, DL और RC की भी नहीं पड़ेगी जरूरत…

इस समय का सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक है- नए ट्रैफिक नियम। क्या अभी तक आप ट्रैफिक पुलिस की चपेट में नहीं आए? खैर यह तो अच्छी बात है, लेकिन आगे भी ऐसा ना हो और आपको अपनी जेब खाली ना करनी पड़े, इसके लिए हमारे पास कुछ समाधान है।

 

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ना हो, तो आपका मोटा चालान कट सकता है, लेकिन तब नहीं जब आपके पास इनकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी मौजूद है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर आपका स्मार्टफोन ही आपका चालान कटने से बचा सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट्स को मोबाइल ऐप्स जैसे की- DigiLocker और mParivahan में भी रखा जा सकता है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मोटे चालान कटने से बचने के लिए आप अपने डाक्यूमेंट्स की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी को इस तरह DigiLocker और mParivahan ऐप्स में स्टोर कर सकते हैं।

DigiLocker में कैसे करें डाक्यूमेंट्स स्टोर: DigiLocker ऐप में अपना ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशनस्टोर करने के लिए ऐप को गूगल प्ले स्टोर या iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें। ऐप को इनस्टॉल करने के बाद अपनी डिटेल्स भरें और OTP का इस्तेमाल कर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

अगर आपका इसमें पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो लॉग-इन कर लें। वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने पर आप अपने लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की पिक्चर ऐप इंटरफेस में अपलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button