फेमस डिश ‘मटन कोरमा’…
-
- साबुत मसाले
-
- 7-8 लौंग
-
- 3 बड़ी इलायची
-
- 5-6 छोटी इलायची
-
- 1/2 टीस्पून जावित्री
-
- छोटा टुकड़ा जायफल
-
- 1 बड़ा टुकड़ा दालचीनी
-
- 2 चक्रीफूल
-
- 1 किलो मटन
-
- 4 तेजपत्त
-
- 1 कप घी
-
- 1 कप दही
-
- 100 ग्राम काज
-
- 40 ग्राम बादाम
-
- चुटकी भर केसर
-
- 4 टेबलस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
-
- 8 बारीक कटे प्याज
-
- 2 कप टोमैटो प्यूरी
-
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
-
- 1 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
-
- 3 टेबलस्पून गरम मसाला
-
- स्वादानुसार नमक
-
- 1 कप पानी
-
- कड़ाही
-
- सॉसपैन
विधि
– सॉसपैन में पानी डालकर गर्म करें और इसमें काजू-बादाम डालकर 5 मिनट तक उबाल लें.- छानकर निकाल लें. बादाम, काजू, केसर और दही को एकसाथ मिलाकर बारीक पीस लें.
– कड़ाही में घी गर्म करें. जैसे घी गर्म हो जाए इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.
– फिर प्याज में तेजपत्ता, साबुत मसाले, अदरक-लहसुन का पेस्ट लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और मीडियम आंच पर 10 तक चलाते हुए भूनें.
– इसके बाद कड़ाही में डालें और अच्छी तरह से मिलाने के बाद 15 मिनट तक पकाएं.
– 15 मिनट तक पकाने के मटन पानी छोड़ने लगेगा. तब इसमें टोमैटो प्यूरी, काली मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह मिला लें.
– 4-5 मिनट और पकाने के बाद कड़ाही में काजू दही वाला पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– 4-5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
– फिर कड़ाही को ढककर 30 मिनट कोरमा पकाएं.
– ढक्कन हटाकर इसमें गरम मसाला और नमक डालकर मिलाएं. इसके बाद फिर से इसे ढककर आधे घंटे के लिए धीमी आंच पर रखें.
– तैयार रामपुर कोरमा को चावल के साथ खाएं-खिलाएं.