फैंसी नंबर पाने की चाहत में लगा दी लाखों की बोली, BSNL ने कहा- ये अपने आप में रिकॉर्ड है

शौक की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है इसके लिए शौकीन लोग हजारों नहीं लाखों करोड़ों तक खर्च करने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ में आज अखबार की सुर्खियां बन गया. मूल रूप से कानपुर के रहने वाले एक व्यापारी ने मेरठ के बीएसएनएल कार्यालय से एक फैंसी नंबर खरीदने के लिए 1200000 रुपए के करीब बड़ी रकम खर्च कर दी.

जी हां कानपुर में रहने वाले शीशा कारोबारी व बिल्डर हिमांशु केडिया ने बीएसएनएल सिम का फैंसी नंबर खरीदने के लिए बीएसएनएल कार्यालय से संपर्क साधा और फैंसी नंबर जिसकी कीमत ₹11,91,918 थी चुकाई गई है. उनके इस फैंसी नंबर में शुरू होने वाले न पहले 2 अंक छोड़कर शेष सभी एक समान है बी एस एन एल अधिकारियों की मानें तो यह बीएसएनएल के किसी भी नंबर के लिए खर्च की गई.

अब तक की सबसे बड़ी धन राशि है यानी अपने आप में यह एक रिकॉर्ड है बीएसएनएल द्वारा बीड के द्वारा नंबर की बोली लगाने के लिए निविदा मांगी गई थी जिसके बाद कानपुर के रहने वाले व्यापारी हिमांशु केडिया ने वेस्ट यूपी के सर्किल ऑफिसर से संपर्क कर इसकी जानकारी ली और भारी भरकम धनराशि भरते हुए इस फैंसी नंबर को अपना बना लिया.

Related Articles

Back to top button