दक्षिणी अफगानिस्तान में विस्फोट: 10 की मौत, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
दक्षिणी अफगान सिटी जाबुल में गुरुवार को आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 85 घायल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। विस्फोट के कारण कई कार्यालय और मकान को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अस्पताल के काफी करीब नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (NDS) का कार्यालय स्थित है। कंधार सिटी से एंबुलेंस बुलाया गया और घायलों को कंधार के अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया।
घटना की जानकारी जाबुल प्रांत के गर्वनर ने दी। हमले की जिम्मेदारी तालिबान के प्रवक्ता कारी युसुफ अहमदी ने ली। उसने बताया कि यह हमला नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी को निशाना बनाकर की गई थी।