ह्यूस्‍टन में बाढ़ को लेकर अलर्ट, सुरक्षित जगह पर पहुंचाए जा रहे लोग

 टेक्‍सास के शहर ह्यूस्‍टन में दो दिनों से काफी बारिश हो रही है। इसके कारण यहां बाढ़ जैसे हालात हैं। कुछ इलाकों में इमरजेंसी लागू है। यहां का एयरपोर्ट और स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

बढ़ते जलस्‍तर के कारण ह्यूस्‍टन में फंसे 1,000 लोगों को राहतकर्मियों ने बचा लिया है। हैरिस काउंटी जज लिना हिडाल्‍गो ने बताया काउंटी के पूर्वी हिस्‍से में फंसे लोगों को बचाया गया है। इस क्षेत्र में बाढ़ को लेकर फिलहाल अलर्ट जारी है। बाढ़ के हालात को देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचने का आग्रह किया है। हैरिस काउंटी शेरिफ गोंजालेज ने कहा ने बचाए गए लोगों में डे केयर के 9 बच्‍चे और कर्मचारी हैं।

उल्‍लेखनीय है कि टेक्‍सास प्रांत के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हो रहा है जिसमें अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button