वाशिंगटन में प्रेम पत्रों ने लगाई अपार्टमेंट में आग, ‘नफरत की चिंगारी’ से हजारों डॉलर स्‍वाहा

 प्रेम से हमेशा सृजन ही नहीं होता, कभी-कभी इंसानों का यह स्थायी भाव विध्वंसक रूप ले लेता है। इसका ताजा उदाहरण अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत की राजधानी लिंकन में देखने को मिला। दरअसल यहां 19 साल की एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी की यादों को भुलाने के लिए उससे जुड़ी हर चीज खत्म करने की सोची। बड़े उपहारों को तो कूड़ेदान के हवाले कर दिया लेकिन प्रेम पत्रों को आग के हवाले करने को प्राथमिकता दी।

पूर्व प्रेमी के पत्रों को जलाने के लिए उसने बुटेन टॉर्च का इस्तेमाल किया। फर्श पर जलते पत्रों को छोड़कर वह दूसरे कमरे में सोने चली गई। धीरे-धीरे आग ने फर्श पर बिछे गलीचे को अपनी आगोश में ले लिया। फिर क्या था, एकदम से पूरा अपार्टमेंट भभक उठा। हालांकि अग्निशमनकर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से लड़की को सही सलामत निकाला गया। अपार्टमेंट का कोई इस आग से हताहत नहीं हुआ लेकिन हजारों डॉलर का नुकसान नहीं रोका जा सका।

Related Articles

Back to top button