सोने और चांदी दोनों में दिख रही बढ़ोत्तरी, जानिए क्या बनी हुई हैं कीमतें

गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सोमवार को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर गोल्ड फ्यूचर के भाव में 0.39 फीसद की बढ़ोत्तरी देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर अक्टूबर महीने के लिए गोल्ड फ्यूचर के भाव में 0.39 फीसद अर्थात 146 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है। इस बढ़ोत्तरी से अक्टूबर महीने के लिए गोल्ड फ्यूचर का भाव 37,843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था।

वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर महीने के लिए गोल्ड फ्यूचर के भाव में भी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार 1 बजकर 15 मिनट पर दिसंबर महीने के लिए गोल्ड फ्यूचर की कीमत में 0.31 फीसद अर्थात 119 रुपये की तेजी देखी गई है। इस तेजी से दिसंबर महीने के लिए गोल्ड फ्यूचर की कीमत 38,591 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी की बात करें, तो दिसंबर महीने के लिए चांदी फ्यूचर के भाव में सोमवार को 1 बजकर 20 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर 1.79 फीसद अर्थात 833 रुपये की भारी तेजी देखी जा रही थी। इसे तेजी से चांदी फ्यूचर का भाव 47,298 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था।

उधर वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोमवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.55 फीसद की तेजी के सोना 1,523.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 38,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 120 रुपये की गिरावट के साथ 47,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Related Articles

Back to top button