टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा को पूर्व दिग्गज ने हिदायत दी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार बतौर ओपनर खेलने उतरेंगे। रोहित को ओपनिंग करते वक्त अपनी तकनीक में बदलाव करना चाहिए या फिर स्वभाविक बल्लेबाजी करनी चाहिए इस पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपनी राय दी है। वीवीएस ने बताया कि उनको तकनीक में बदलाव करने का नुकसान उठाना पड़ा था लिहाजा वो रोहित को ऐसा नहीं करने की सलाह देंगे।

वीवीएस ने रोहित के ओपनिंग पर कहा, “रोहित को सबसे बड़ा फायदा इस बात का मिलने वाला है कि उनके पास इस खेल का अच्छा खासा अनुभव है, जो मेरे पास नहीं था। महज चार टेस्ट मैच खेलने के बाद ही मुझे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने का मौका दिया गया। रोहित के पास 12 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है। उनके पास परिपक्वता और अनुभव दोनों है साथ ही वह अच्छे फॉर्म में भी हैं।“

रोहित मानसिकता में बदलाव लाना चाहिए, “मुझे लगता है ओपनिंग करते वक्त जो गलती मैंने कि वो था मानसिकता में बदलाव। इसने मुझे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते वक्त काफी सफलता दिलाई थी। फिर चाहे मैंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की हो या चौथे।“

तकनीक में बदलाव करने के बारे में वीवीएस ने कहा, “मैंने अपनी तकनीक को भी बदलने की कोशिश की। एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर मैं हमेशा फ्रंटफुट पर रहता था और फिर आगे गेंद की तरफ बढ़ता था। कुछ सीनियर और कोच से बात करने के बाद मैंने बैकफुट पर रहने लगा मानो मुझे कर्टली एंब्रॉस का सामना करना हो। ऐसा करने से मेरी बल्लेबाजी काफी प्रभावित हुई और इसलिए मैं चाहूंगा कि रोहित ऐसा कुछ भी ना करें।“

Related Articles

Back to top button