नितिन गडकरी थोड़ी देर बाद करेंगे तीसरे खंड का उद्घाटन
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कुछ देर बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) के तीसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में आयोजित उद्घाटन समारोह में डासना से हापुड़ के बीच बने छह लेन नेशनल हाईवे और चार लेने की सर्विस रोड को विधिवत रूप से जनता को सौंपेंगे। इससे पहले यूपी गेट पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक वेस्ट से बनाई जा रही एक किलोमीटर लंबी सड़क का भी शिलान्यास किया।
बता दें कि जिला गाजियाबाद के डासना से हापुड़ बाइपास तक योजना के मुताबिक, छह लेन कार्य दिसंबर 2016 में शुरू हुआ था। 1058 करोड़ की लागत से 22.27 किमी सड़क का चौड़ीकरण हुआ है, जिसमें छह लेन सड़क और दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई गई है। पिलखुवा में पौने पांच किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है। एलिवेटेड रोड 150 पिलर्स पर है, साथ ही 13 अंडर पास भी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को चार चरणों में बांटा गया है। निजामुद्दीन दिल्ली से यूपी गेट, यूपी गेट से डासना, डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ है। इनमें से दो चरणों का कार्य पूरा चुका है।
इन चरणों का कार्य पूर्ण
निजामुद्दीन दिल्ली से यूपी गेट
कुल दूरी : 8.7 किमी
कुल लागत : 841.5 करोड़
उद्घाटन हुआ : मई 2018
डासना से हापुड़
कुल दूरी : 22.27
कुल लागत : 1058 करोड़
उद्घाटन : 30 सितंबर 2019
इन चरणों का कार्य अधूरा
यूपी गेट से डासना
कुल दूरी : 19. 2
कुल लागत : 1989 करोड़
काम शुरू : छह नवंबर 2017
काम पूरा करने का दावा : 2019
काम शुरू : 35 फीसद
डासना से मेरठ
कुल दूरी : 32 किमी
कुल लागत : 1130 करोड़
काम शुरू : अप्रैल 2018
काम पूरा करने का दावा : 2019
कार्य शेष : 35 प्रतिशत