शौहर नाराज हुआ रोटी जल जाने से और फिर कर दिया दिल दहला देने वाला ऐसा काम

संसद में तीन तलाक विरोधी कानून पारित हो जाने के बाद भी तलाक देने वालों की कमी नहीं है और लगातार ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब हाल ही में जो ताजा मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के बांदा शहर का है. खाना पकाते समय रोटी जल जाने की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और दो मासूम बच्चों के साथ उसे घर से भी निकाल दिया.

बांदा जिले में यह पहला मामला सेढू तलैया की रहने वाली 30 वर्षीय महिला इशरत कायनात का है और इस बारे में बात करते हुए पीड़ित महिला ने बीते सोमवार दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की ड्योढ़ी पर अपनी तीन साल की बेटी और छह साल के बेटे के साथ पहुंची थी और तलाक देने का जो कारण बताया, वह हैरान कर देने वाला रहा.

इस दौरान महिला ने एएसपी को बताया, “14 सितंबर को किचन में खाना पका रही थी. गलती से एक रोटी जल गई. इसी से नाराज होकर दो ननदों और ससुर ने पहले मारा-पीटा, फिर फोन कर शौहर शब्बीर को बुला लिया. उसने पिटाई करने के बाद तीन बार तलाक बोल कर दोनों मासूम बच्चों के साथ घर से निकाल दिया है.

अब मैं किराए के कमरे में कांशीराम कॉलोनी में रह रही हूं.” आगे इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बीते मंगलवार को बताया, “यह मामला उनके सामने सोमवार को आया है, जिसमें पीड़िता के शौहर और अन्य के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निदेर्श नगर कोतवाली पुलिस को दिया गया है.

संसद में तीन तलाक कानून पारित होने के बाद इससे संबंधित बांदा जिले का यह पहला मुकदमा है. पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी.”

इसी के साथ इस मामले में एएसपी ने कहा, “पीड़िता की शादी 2008 में हुई थी, उसने अपनी शिकायत में ससुरालीजनों पर दहेज की अतिरिक्त मांग का भी आरोप लगाया है. मामले में जांचोपरांत आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.”

Related Articles

Back to top button