India vs South Africa: अश्विन बोले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना
India vs South Africa test Series R Ashwin: पिछले साल दिसंबर के बाद पहला टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि पिछले 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए इतना मुश्किल था कि उन्होंने खेल देखना ही छोड़ दिया था। जुलाई 2017 से भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे अश्विन ने छह से 10 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट खेला था। उसके बाद से वह 11 में से एक भी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं रहे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा, ‘क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए काफी कठिन था। मैंने इसकी भरपाई हर तरह के मैच खेलकर की। मैंने नॉटिंघमशायर में काउंटी क्रिकेट खेला और टीएनपीएल मैच भी खेले। हर बार जब भी मैं टीवी पर क्रिकेट देखता तो मुझे लगता कि मुझे खेलना है। मैं बाहर था और ऐसा अनुभव होना स्वाभाविक है। मैं सिर्फ खेलना चाहता था। हर किसी के करियर में यह दौर आता है, लेकिन यह अंत नहीं है। मैंने अपने जीवन में अलग-अलग चीजें आजमाई।’
पांच विकेट लेना एक अलग अनुभव
फिटनेस के मसलों के बारे में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘जहां तक चोट का सवाल है तो मेडिकल स्टाफ इसकी देखभाल के लिए है। मुझे अचानक ऐसा लगा कि मैं किसी भी प्रारूप में नहीं खेल रहा हूं। मैं लगातार 12 महीने खेल रहा था और कार्यभार बढ़ने से ऐसा हुआ होगा।’
सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट चटकाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के काफी करीब आने वाले आर अश्विन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बारे में कहा, ‘मुझे वापसी की खुशी है। देश के लिए एक पारी में पांच विकेट लेने से बेहतर कुछ नहीं है। यह जगह मेरे लिए खास है, लेकिन मैंने नॉटिंघम में भी पांच विकेट लिए। दोनों ही एक से बढ़कर एक हैं।’