मोदी, शाह और नड्डा ताबड़तोड़ रैलियों से मथेंगे हरियाणा, 14 को होगी पीएम की पहली रैली
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) के लिए मोदी, शाह और नड्डा (Modi, Shah and Nadda) की जोड़ी पूरे हरियाणा (Haryana) को मथने का काम करेगी. रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने दिग्गज स्टार प्रचारकों का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रदेश में चार रैलियां करेंगे. उनकी पहली रैली (first rally) 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़ (Ballabgarh) में और दूसरी-तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी. जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी. पीएम (PM) की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. जबकि देश के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Home minister and BJP national president Amit Shah) दो दिन हरियाणा में आएंगे.
अमित शाह (Amit Shah) का पहला दौरा 9 अक्टूबर को होगा. जिसमें उस दिन वे कैथल में पुंडरी, गुहला-चीका और कैथल विधानसभाओं की एक संयुक्त रैली होगी. उसी दोपहर को बरवाला में हांसी, बरवाला और उकलाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. जबकि दोपहर बाद लोहारू में तोशाम, बाढडा और लोहारू की संयुक्त रैली होगी. शाम 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महम पहुंचेंगे. जहां महम, कलानौर और गढ़ी-सांपला कलोई विधानसभा (Vidhan Sabha) की संयुक्त रैली होगी.
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष (BJP President) 14 अक्टूबर को दोबारा हरियाणा (Haryana) आएंगे. उस दिन टोहाना में रतिया, टोहाना और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. जबकि दोपहर एक बजे पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा (Vidhan Sabha) की संयुक्त रैली होगी. इसके बाद ढाई बजे वे करनाल पहुंचेंगे. जहां वे करनाल, इंद्री, असंध और नीलोखेडी विधानसभाओं को कवर करते हुए रैली करेंगे. शाम 4 बजे वे बादशाहपुर पहुंचेंगे. जहां गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
इसी तरह भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 11 अक्टूबर को हरियाणा (Haryana) आएंगे. उस दिन वे चार रैलियों (rallies) को संबोधित करेंगे. पहली रैली (first rally) सुबह 11 बजे डबवाली, 12.45 बजे रनियां, 1.55 बजे कालावांली और अंतिम रैली 4.05 बजे पटौदी में होगी.
बीजेपी (BJP) ने अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ (Fire brand leader Yogi Adityanath) को 11 अक्टूबर को हरियाणा (Haryana) बुलाया है. उस दिन योगी (Yogi) कालका, नारायणढ, जुलाना और सोनीपत (Sonipat) में गरजेंगे. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) 14 अक्टूबर को शाहबाद और थानेसर विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक भाजपा (BJP) ने महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय रहाटकर भी 12—13 अक्टूबर को हरियाणा (Haryana) में रहेंगी. वे दादरी व आदमपुर विधानसभा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी. जबकि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष 9 अक्टूबर को संगठनात्मक कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.