राजधानी के मिशनरी स्कूलों में दाखिले की प्रकिया हो चुकी शुरू…

 राजधानी के मिशनरी स्कूलों में दाखिले की प्रकिया शुरू हो चुकी है। लॉरेटो कान्वेंट, लॉमाट्र्स और मॉन्टफोर्ट कॉलेज ने सत्र 2020-21 के लिए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है।

लॉरेटो कान्वेंट 

नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए यहां 14 और 15 अक्टूबर को WWW.lucknowloreto.com पर आवेदन ऑन लाइन लिए जाएंगे। आवेदन इन दोनों तिथियों में सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच होंगे। इसके साथ ही फार्म की हार्ड कॉपी 21-22 अक्टूबर को स्कूल के कार्यालय में जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क 500 रुपये है। दाखिले के लिए बच्ची का जन्म एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच होना चाहिए। फार्म की कॉपी के साथ अस्पताल, नगर निगम और नगर पालिका से जारी जन्म प्रमाण पत्र, एससी-एसटी प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र जमा होगा। अगर क्रिश्चियन हैं तो प्रमाणपत्र समेत अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे।

ला मार्टिनियर

ला मार्टिनियर में नर्सरी कक्षा के दाखिले के लिए 22 नवंबर तक आवेदन फार्म

www.lamartinierelucknow.org वबेसाइट पर मिलेंगे। यहां फार्म पांच हजार रुपये का है। स्कूल के गेट नंबर चार पर फार्म मिलेंगे। यहां 175 सीट पर दाखिले होंगे। शनिवार और रविवार को फार्म नहीं मिलेंगे। इसके बाद 25 नवंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक फार्म जमा किए जाएंगे। प्रवेश के लिए बच्चे की जन्मतिथि एक अक्टूबर 2015 से 30 सितंबर 2016 के बीच होनी चाहिए।

मॉन्टफोर्ट कॉलेज 

फार्म कॉलेज की वेबसाइट WWW.montfortlucknow.com पर 25 से 30 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे। वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करके 10 दिसंबर से पहले जमा करने होंगे। दाखिले के लिए बच्चे का जन्म एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2017 के बीच होना चाहिए। 500 रुपये पंजीकरण शुल्क रखी गई है। डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करना होगा।

बुलेट्स

  • लॉरेटो कान्वेंट में सत्र 2020-21 के लिए आवेदन 14-15 अक्टूबर।
  • लॉमाट्र्स में दाखिले के लिए चार से 22 नवंबर तक होंगे आवेदन।
  • मॉन्टफोर्ट कॉलेज के लिए आवेदन 25 से 30 नवंबर तक।

Related Articles

Back to top button