एक बार प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक के 30 फुट के रावण को जलाया गया: दिल्ली
नई दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एक बार प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक के 30 फुट के रावण को जलाया। इस दौरान शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा, रामलीला कमेटी से जुड़े ओपी कत्याल व राजेश खन्ना भी उपस्थित थे।
विजय गोयल ने बताया कि पुतले का निर्माण सीमेंट मेन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था। इसे एक बटन दबाकर भस्म किया गया। इसका उद्देश्य यह बताना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक को सीमेंट इंडस्ट्री में नए ईंधन, फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
इससे कीमत 20 प्रतिशत कम हो सकती है। मिश्रा ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय ने सीमेंट उद्योग से बात की थी कि एक बार प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक को कैसे फायदेमंद इस्तेमाल में लाया जा सकता है।