नए मिशन पर नासा, स्पेस में लांच हुआ सैटेलाइट आइकन
नासा ने गुरुवार रात को एक सैटेलाइट लांच किया। यह सैटेलाइट रहस्यमयी और गतिशील क्षेत्र का पता लगाएगा । साथ ही इसे अंतरिक्ष व पृथ्वी के मौसम के बीच का लिंक पता करना है। नासा का यह मिशन एक साल की देरी से शुरू हुआ है। आयोनोस्फेरिक कनेक्शन एक्सप्लोरर (ICON) स्पेसक्राफ्ट को रात दस बजे लांच किया गया। नासा के इस मिशन को इस तरह तैयार किया गया है कि यह पृथ्वी के ऊपरी वातावरण का अध्ययन करेगा।
आइकन नाम का सैटेलाइट रिलीज होने के पांच सेकेंड के बाद इसमें लगा पेगासस रॉकेट प्रज्वलित हुआ और सैटेलाइट ‘आइकन’ को इसकी राह पर आगे भेज दिया। वायुमंडल के ऊपरी सतह का चार्ज किया गया हिस्सा आयोनोस्फेयर है। यह सैंकड़ों मील तक फैला हुआ है।