फिल्म द स्काई इज पिंक ने दर्शकों का जीता दिल, जानिए कैसा रहा सेलेब्स रिव्यू

आज से सिनेमाघरों में फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रद​र्शन प्रारंभ हो गया है, फिल्म पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई थी. प्रियंका के फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है. दरअसल, प्रियंका और फरहान की जोड़ी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. बता दे कि फिल्म द स्काई इज पिंक आज 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे लोग द स्काई इज पिंक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन्स शेयर कर रहे है.

फिल्म द स्काई इज पिंक को सोनाली बोस ने अपने डायरेक्शन में बनाया है जिसे लोगों की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म समीक्षकों की ओर से भी द स्काई इज पिंक को अच्छे रिव्यु मिले हैं. समीक्षकों ने फिल्म को 3 से 4 स्टार्स दिए हैं. फिल्म द स्काई इज पिंक दर्शकों, समीक्षकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रही है. बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म को अच्छे रिव्यु मिल रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रियंका चोपड़ा और फरहान की फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें दर्शकों को इमोशन्स के साथ थ्रिलर और प्रियंका-फरहान का रोमांस भी देखने को मिल रहा है. फिल्म द स्काई इज पिंक की कहानी फैमिली के चारों ओर घूमती नजर आ रही है. जिसमें फरहान अख्तर हैं, प्रियंका चोपड़ा हैं और उनके दो बच्चे जायरा वसीम और रोहित सराफ हैं. फिल्म में जायरा आयशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं.

Related Articles

Back to top button