अमेरिका और भारत के बीच कम हो रहे व्यापारिक मतभेद, जल्द हो सकता है समझौता

केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने भारत और अमेरिकी के बीच व्यापारिक मतभेदों को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद अब कम हो रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता हो सकता है। वाशिंगटन में संवादाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिन मुद्दों पर मतभेद हो सकता था, उनमें से कुछ को सुलझाया जा रहा है।

दरअसल, वित्त मंत्री सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन गई हैं। संवादाताओं ने उनसे जब भारत और अमेरिकी की व्यापारिक समझौते को लेकर जो बातचीत चल रही थी उसकी स्थिति के बारे में सवाल किया तब उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय इस पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है जल्द ही इस बारे में बातचीत को पूरा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button