पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रृद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित परेड में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक 34,844 पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं।
आज जान गंवाने वाले 292 पुलिस कर्मियों का नाम शहीद सूची में जोड़ा जाएगा। शाह ने आगे कहा कि हम अपने पुलिस कर्मियों के परिवारों को सलाम करते हैं। हमारे पुलिस कर्मी पूरी लगन और मेहनत के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। जिस तरह से वह साहस दिखाते है वो हमेशा ही हमें प्रेरित करता है।
पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं देशभर के पुलिस कर्मियों को ये आश्वस्त करता हूं कि ये पुलिस स्मारक बनके रहेगा और पुलिस कर्मियों के कर्तव्य को गौरव प्राप्त करके देश को पुलिस के बलिदानों की गाथा सुनाएगा।