इसी दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें भी टी20 सीरीज की करेगी शुरुआत…
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसी दिन पाकिस्तान की टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। रविवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए सुपर संडे होने वाला है। भारत और पाकिस्तान की टीमें भले ही आपस में नहीं खेल रही हों लेकिन एक ही दिन दोनों टीमों का मुकाबला जरूर होने वाला है।
भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सिडनी में खेलने उतरेगी। पाकिस्तान की टीम का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से शुरू होगा जबकि भारत और बांग्लादेश का मैच शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की टी20 सीरीज तीन मैचों की है लिहाजा पहला मैच जीतकर वो इसमें बढ़त हासिल करना चाहेगी।
यह मैच दिल्ली के दूषित वातावरण की वजह से काफी चर्चा में है। तमाम आलोचक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दिल्ली में इस वक्त मैच कराने के फैसले पर तीखे विचार दे रहे हैं। जबकि बांग्लादेश और भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच खेलने को लेकर कोई परेशानी नहीं जाहिर कर रहे।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मास्क लगाकर शुक्रवार को प्रैक्टिस की थी। वहीं उनको कोच ने भी कहा था कि मैच महज तीन घंटे का होता है और इतने छोटे वक्त के लिए खिलाड़ी परेशानियों का सामना करने को तैयार है। डोमिंगो का कहना था कि प्रदूषण की समस्या दुनिया के हर देश में है इससे मुंह मोड़ा नहीं जा सकता।
भारत के नियमत कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित ने खराब वातावरण के बाद भी मैच खेलने का फैसला लिया है। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के फैसले का समर्थन किया है।