आज शाम भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का होन जा रहा आगाज…

भारत और बांग्लादेश के बीच आज शाम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यह टी20 मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है। इस मैच में उतरते ही भारत और बांग्लादेश की टीमें इतिहास के पन्नें में दर्ज हो जाएंगी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए और टी20 इतिहास में एक अहम मैच होगा।

आज शाम भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होन जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का 1000वां मुकाबला होगा। भारतीय टीम इस मैच को मेजबानी करते ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लेगी।

1000वां टी20 इंटरनेशनल मैच

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट ने देखते ही देखते 14 साल पूरा कर लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2005 में पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। पहला टी-20 मैच 7 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला 1000वां इंटरनेशनल टी20 मैच होगा।

बांग्लादेश को भारत पर पहली टी20 जीत का इंतजार

दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला टी20 मुकाबला दोनों देशों के बीच 9वां टी20 मैच होगा। टीम इंडिया ने इन सभी मैच में जीत हासिल की है। बांग्लादेश की टीम ने भारत इस फॉर्मेट में आज तक कभी नहीं हराया है।

पाकिस्तान के नाम सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले

सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलना के मामले में पाकिस्तान सबसे आगे है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही पाकिस्तान ने 147 टी20 मैच खेला है। श्रीलंका और न्यूजीलैंडकी टीम ने अब तक 123-123 टी20 मैच खेला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 120-120 टी20 मैच खेला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 120वां टी20 मुकाबले में रविवार सुबह उतरी जबकि भारत अपने 121 वें टी20 मुकाबले में रविवार को ही बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

Related Articles

Back to top button