ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ये सच्चाई जानकार डर जाएंगे आप, उपयोग में बरते ये सावधानी
अक्सर हमारी आदत होती है की एक बार ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद लेने के बाद लम्बे समय तक उसका इस्तेमाल करते रहते है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है ब्यूटी प्रोडक्ट से जुडी एक ऐसी खबर जिस और आपका ध्यान देना बेहद ही जरुरी है जी हाँ ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लाइफ इतनी होती नहीं, जितना हम मान लेते हैं और ब्यूटी प्रोडक्ट अगर सस्ते और किफायती दामों पर खरीदे गए हैं, यानी कि लोकल या अनब्रैंडेड हैं तो इसकी पूरी गुंजाइश है कि वह और भी जल्दी एक्सपायर हो जाएं. साल दर साल हम एक ही प्रोडक्ट काे लगाते रहते हैं, यह जाने बगैर कि वह कितना खतरनाक साबित हो सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक नेचुरल या ऑर्गेनिक श्रेणी में आने वाले प्रोडक्ट्स के खराब होने की आशंका और ज्यादा होती है. इसके अलावा ट्यूब में मिलने वाली क्रीम के मुकाबले जार या चौड़े मुंह वाली बोतल में मिलने वाली क्रीम भी जल्दी खराब हो जाती है. दरअसल, जार का मुंह बड़ा होने की वजह से उसमें आसानी से हवा प्रवेश कर जाती है, जबकि ट्यूब में ऐसा नहीं हो पाता. क्रीम में बार-बार उंगली डालने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी होता है. खुलने के बाद कितने दिन में एक्सपायर हो जाते हैं ब्यूटी और कॉस्मेटिक् प्रोडक्ट्स आइये जानते हैं…
मस्कारा और लिक्विड आईलाइनर – 3 महीने
नेल पॉलिश रिमूवर – नहीं होती एक्सपायर
टैनिंग लोशन – 6 महीने
शैम्पू और कंडिशनर – 6 महीने
आई और लिप पेंसिल – नहीं होती एक्सपायरनेल पॉलिश – 6 महीने
मॉइसश्चराइजर – 6 महीने
लिप्सटिक और ग्लॉस – 12 महीने
डीयोड्रेंट – 6 महीने
मेकअप फाउंडेशन – 6 महीने
इस श्रेणी में संस्क्रीन भी शामिल है. जिस संस्क्रीन को एक गर्मी से दूसरी गर्मी के मौसम तक आप चलाती हैं, वह दरअसल छह महीने में ही एक्सपायर हो जाती है. सिर्फ आई और लिप पेंसिल की उम्र ही सबसे ज्यादा होती है. एक्सपायरी डेट पार कर चुके प्रोडक्ट्स त्वचा पर रैशेज, दाने, इंफेक्शन आदि की वजह बन सकते हैं. हो सकता है, उससे मिले घाव का दाग जिंदगी भर रह जाए. ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने और लगाने से पहले एक्सपायरी डेट जांचना जरूरी है. प्रोडक्ट्स का जितना जीवन है, उतना ही इस्तेमाल करें.