जिला मुख्यालय मेें विंटर कार्निवाल व भीमताल में लेक कार्निवाल का किया आयोजन….
जिला मुख्यालय में विंटर कार्निवाल व भीमताल में लेक कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। दिसंबर दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित विंटर कार्निवल में इस बार स्थानीय कलाकार रंग जमाएंगे। फूड फेस्टिवल में कुमाऊंनी व्यंजनों के साथ विविध प्रतियोगिताओं समेत शोभायात्रा, स्टार गेजिंग एस्ट्रोफोटोग्राफी व स्टार नाइट को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्निवाल को भव्य बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विंटर कार्निवाल को आकर्षक बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्निवाल की शुरुआत शोभायात्रा से होगी। शोभायात्रा में झांकियां निकाली जाएं। मुख्य मंच में लोक कलाकारों को खास स्थान दिया जाएगा। इससे कुमाऊंनी संस्कृति को जानने का मौका पर्यटकों को मिलेगा। स्टार नाइट आयोजन को एजेंडे में शामिल किए जाने को कहा। फूड फेस्टिवल, फ्लावर शो, मैराथन दौड़, ऐपण प्रतियोगिता, वॉल पेटिंग, कयाकिंग आदि कार्यक्रम होंगे। पागल जिमखाने में अनेक प्रतियोगिताओं को आयोजित की जाएंगी। एस्ट्रो फोटोग्राफी के साथ फ्लावर शो, मैराथन, ग्राफिटी, क्याकिंग व ट्रैकिंग कार्निवल में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जल्द ही समितियां गठित कर तिथि निर्धारित करने के साथ ही आयोजन को अंतिम रूप दिया जाए।