चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 8T को किया लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 8T को लॉन्च कर दिया है। इसके फीचर्स काफी हद तक Redmi Note 8 जैसे हैं। इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 199 यूरो यानी करीब 15,600 रुपये से शुरू होती है।
Redmi Note 8T की कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 199 यूरो यानी करीब 15,600 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो यानी करीब 14,000 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो यानी करीब 19,600 रुपये है। इसे स्टारस्पेस ब्लू, मूनलाइट व्हाइट और मूनशैडो ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 8T के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस इन-सेल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 19.5:9 है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 है। इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर मौजूद है। फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटीफाई, एआई पोर्ट्रेट सेल्फी, एआई सेल्फी डिटेक्शन, एआई फेस अनलॉक और पाम शटर जैसे फीचर्स के साथ आता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 8W क्विक चार्ज सपोर्ट क साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।