शादी में अन्य खर्चो के साथ बिजली का अस्थायी कनेक्शन भी अब जेब पर डालेगा बोझ, पढ़े पूरी खबर
शादी में अन्य खर्चो के साथ बिजली का अस्थायी कनेक्शन भी अब जेब पर बोझ डालेगा। करीब 15 से 30 फीसद की फीस बढ़ोतरी अस्थायी कनेक्शनों में कर दी गई है। साथ ही सौ रुपये की जो प्रोसेसिंग फीस ली जाती थी, अब वह तीस किलोवाट कनेक्शन के ऊपर सीधे एक हजार कर दी गई है। सिर्फ बैंक चालान की राशि में फेरबदल नहीं हुआ है। इन दिनों नवंबर और दिसंबर 2019 में होने वाली सहालग के चलते कनेक्शन लेने वालों की कतार पहले ही लगी हुई है।
राजधानी के सैकड़ों गेस्ट हाउस, लॉन, सामुदायिक केंद्रों में नियमित रूप से कनेक्शन लेने वालों की भीड़ देखी जा सकती है। इसके लिए पहले उपभोक्ता को बैंक में जाकर चालान जमा करना पड़ता है। फिर जितने किलोवाट का कनेक्शन लेना होता है, उसकी निर्धारित राशि, शादी का कार्ड, चालान प्रति जमा करनी होती है। पहले जो 50 किलोवाट का कनेक्शन 11,660 रुपये का था, वह 15,510 रुपये का हो गया है। अभियंता बताते हैं कि बीस से पचास किलोवाट तक का स्लैब जो बढ़ा है, वह 15 से 30 फीसद तक है। प्रदेश में सभी डिस्काम में यह बढ़े हुए रेट लिए जा रहे हैं। शादियों का सीजन अब शुरू हुआ तो जानकारी अब सामने आई है।
नए स्लैब में अस्थायी कनेक्शन महंगा हुआ है। सभी डिस्काम में यह लिया जा रहा है।
संजय गोयल, एमडी, मध्यांचल
कुछ इस तरह लिए जा रहे चार्ज
किलोवाट रसीद चालान नया रेट
20 6,385 1,150 8,148
30 8525 1,650 12,110
40 9768 2,150 13,810
50 1,010 2,650 15,510
नोट : री कनेक्शन और डिस कनेक्शन, प्रोसेसिंग फीस, 18 फीसद जीएसटी उक्त राशि में जुड़ी हुई है।