Redmi K30 5G फीचर के साथ होगा लॉन्च, Xiaomi ने किया कंफर्म
Xiaomi ने इस साल अपने किलर स्मार्टफोन Redmi K20 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। मिड रेंज के इस स्मार्टफोन को काफी पसंद किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज के अगले मॉडल Redmi K30 को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Lu Weibing ने इस स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी दी है। Lu Weibing ने अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट से इस स्मार्टफोन के बारे में लिखा है कि, 2020 में Redmi 5G लीडर होगा, K30 देखें। Lu Weibing ने अपने पोस्ट के साथ K20 सीरीज के कम्पैरिजन वाला पोस्ट भी किया है।
Redmi K30 की बात करें तो इसे ड्यूल स्टैंडबाई 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें क्वालकॉम 7250 चिपसेट प्रोसेसेर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में Samsung Galaxy S10+ की तरह ही ड्यूल पंचहोल डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, भारत में इसका 5G वर्जन लॉन्च होगा या नहीं, इसके बारे में तो लॉन्च के समय ही पता चल पाएगा। यही नहीं, इसमें इंडस्ट्री का सबसे दमदार 108 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। Xiaomi अपने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को लगातार प्रमोट कर रहा है। ऐसे में ये देखना लाजमी होगा कि 2020 में 108 मेगापिक्सल कैमरा स्टैंडर्ड होता है या नहीं।
Redmi K20 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च किए गए हैं। यह सीरीज इसलिए भी यूजर्स के बीच लोकप्रिय हुआ है क्योंकि इसके बैक में 48 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा इसमें हाई एंड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, फोन में पॉप-अप कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज में यूजर्स को वे सभी फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिसे किसी प्रीमियम स्मार्टफोन में देखा जा सकता है।