₹10,990 की शुरुआती कीमत में Vivo U20 भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी समेत ये हैं खासियतें

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय मार्केट में एक नया हैंडसेट U20 लॉन्च कर दिया है। यह फोन Vivo U10 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। फोन के खास फीचर्स पर नजर डालें तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी कीमत 10,990 रुपये शुरू होती है। फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Vivo U20 की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 4 जीब रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 11,990 रुपये है। यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 28 नवंबर दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in और आधिकारिक Vivo e-shop से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और प्रीपेड ऑफर पर 1,000 रुपये के ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है।

Vivo U20 के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 क्सटम स्कीन पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूलशन 1080 x 2340 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 फीसद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX499 सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट सेंसर की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.0 है।

फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, BeiDou, ग्लोनास और Galileo जैसे सेंसर्स दिए गए हैं। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button