HMD Global इस साल बजट और मिड-रेंज के तहत नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में….
HMD Global इस साल बजट और मिड-रेंज के तहत नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि 5 दिसंबर को लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें Nokia 8.2 के साथ ही Nokia 2.3 को भी लॉन्च कर सकती है जो कि Nokia 2.2 का अपग्रेड वर्जन होगा। अभी तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। वहीं अब लॉन्च से पहले फोन की कीमत का खुलासा किया गया है और इसके मुताबिक यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम बजट में लॉन्च किया जाएगा।
NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार Nokia 2.3 की कीमत 97,378 Chilean Peso यानि लगभग 8,500 रुपये हो सकती है। हालांकि HMD Global ने अभी तक फोन के लॉन्च या कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि पिछले दिनों भी इस फोन की कीमत से जुड़ा लीक सामने आया था, जिसमें जानकारी दी गई थी कि Nokia 2.3 को स्पैनिश मार्केट में $93.990 यानि भारतीय कीमत के मुताबिक 6,750 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Nokia 2.2 का ही अपग्रेड वर्जन है और भारत में इसकी कीमत 7,699 रुपये है।
Nokia 2.3 के स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार Nokia 2.3 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन में यूजर्स को ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,920 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। अगर इसकी तुलना Nokia 2.2 से की जाए तो Nokia 2.2 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Cyan Green, Sand और Charcoal कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia 2.3 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 2GHz quad-core MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।