गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे, एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिग्गजों ने किया स्वागत
नरेंद्र मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में आज दिनी 47वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस-2019 का समापन करेंगे। अमित शाह का लखनऊ आगमन पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
सीएम योगी आदित्यनात के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया। यूपी पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस साइंस कांग्रेस का समापन समारोह होगा। इससे पहले आज तीन सत्रों का आयोजन किया गया। जिनमें सोशल मीडिया के महत्व, पुलिस प्रशिक्षण व क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जुड़े विषयों पर पुलिस अधिकारी व विशेषज्ञों ने मंथन किया।
इन तीन सत्रों को प्रमुख रूप से एडीजी आशुतोष पांडेय, राजा श्रीवास्तव, डीआइजी कलराज महेश कुमार, एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि व अन्य आइपीएस अधिकारी अपने संबोधित किया। इससे पहले गुरुवार को पुलिस साइंस कांग्रेस में गुरुवार को महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा से लेकर फोरेंसिक साक्ष्यों के बढ़ते महत्व पर मंथन हुआ। इसके साथ ही विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की दिशा में विचार व्यक्त किए।