ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने 73 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। एक साल के बैन के बाद एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ के बल्ले से लगातार रनों का बारिश हो रही है।
इस मुकाबले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया साथ ही साल 1946 में वॉली हैमंड के द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सात हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 1946 में बनाया गया इंग्लैंड के बल्लेबाज वॉली हैमंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
हैमंड ने 131 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे, जबकि स्मिथ ने महज 126 पारियों में ही यह कामयाबी हासिल कर ली। तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 134 पारियों में सात हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ था।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 138 टेस्ट पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। सचिन तेंदुलकर को यहां तक पहुंचने के लिए 136 पारियां खेलनी पड़ी थी।