तमिलनाडु की संस्कृति और साहित्य बहुत महत्वपूर्ण: जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को चेन्नई में रोड शो आयोजित किया। उन्होंने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित 16 जिलों में पार्टी कार्यालयों की नींव रखी।
उन्होंने तमिलनाडु की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘जैसा कि UNGA में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल में कई वाक्य बोले इससे आप समझ सकते हैं तमिलनाडु की संस्कृति और साहित्य कितना महत्वपूर्ण है।
तमिल संस्कृति के बगैर भारतीय संस्कृति अधूरी है। तमिल सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है।’
उन्होंने आगे कहा कि कुछ पार्टियां केवल बोलती हैं तमिलनाडु के लिए कुछ करते नहीं। यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में तमिलनाडु को 94 करोड़ की रकम मिली। 14वें वित्त आयोग में प्रधानमंत्री मोदी ने 5.5 लाख करोड़ की रकम दी।