अकबरुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या के फैसले पर सवाल किया

अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आ चुका है. इस फैसले पर मुस्लिम पक्षकार एम सिद्दीकी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल भी की है और जल्द ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी रिव्यू याचिका दायर करेगा.

इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘यह एक हकीकत है, चाहे वहां कुछ भी बने. वहां मस्जिद थी, है और रहेगी.’

अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी सवाल उठा चुके हैं.

ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ा है, पर अचूक नहीं. ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरह वह भी फैसले से सहमत नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button