Jio GigaFiber अब नहीं रहा मुफ्त, इन लोगों को भी अब लगने लगेगा चार्ज
Jio जहां अपने नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा करने जा रही है वहीं दूसरी तरफ उसने अपने GigaFiber यूजर्स को भी झटका दे दिया है। कंपनी ने GigaFiber ब्रॉडबैंड की मुफ्त सर्विंस बंद करने जा रही है और अब अपने यूजर्स को इसके लिए चार्ज करने लगी है। नए यूजर्स को GigaFiber ब्रॉडबैंड के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं वहीं जो पुराने यूजर्स हैं उन्हें भी अपनी पसंद का प्लान चुनने के लिए कहा जा रहा है। कंपनी का यह कदम अपना रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है।
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसरा सभी नए जियो फाइबर ग्राहकों को जिन्होंने 2500 रुपए रिफंडेबल डिपॉजिट के रूप में दिए थे उन्हें बड़े शहरों में चार्ज किए जाने लगा है वहीं देश के अन्य शहरों में भी कंपनी फाइबर सेवाओं के लिए पैसे लेने लगी है। खबर है कि कंपनी ने अपने उन 5 लाख यूजर्स को टैरिफ प्लान पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है जिन्होंने सितंबर में फाइबर सर्विस के कमर्शियल लॉन्च से पहले खुद को रजिस्टर किया था। इसके बाद अब ट्रायल के लिए दी गई ब्रॉडबैंड सर्विस पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
जहां तक जियो GigaFiber के चार्जेस की बात है तो इसका सबसे सस्ता प्लान 699 रुपए महीने से शुरू होता है। वहीं सबसे महंगा प्लान 8499 रुपए का है। इन प्लान्स के तहत यूजर्स को 100mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा प्लान में गेमिंग, होम नेटवर्क शेयरिंग के अलावा और भी ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने पहले से फ्री गीगा फाइबर सर्विस यूज कर रहे अपने ग्राहकों से कहा है कि उन्हें मिल रही यह मुफ्त सर्विस जल्द बंद कर दी जाएगी और अगर वो इसे जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए जरूरी रिचार्ज प्लान का चयन करना होगा। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसकी आखिरी तारीख क्या है।