आज 12 बजे लोकसभा में पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल, विपक्ष करेगा विरोध
केंद्र सरकार आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। इस विधेयक पर राजनीतिक खेमेबंदी की तस्वीर साफ हो गई है। घटक और बीजद जैसे मित्र दलों के समर्थन के बूते राजग सरकार ने बिल को पारित कराने की तैयारी कर ली है। वहीं कांग्रेस की अगुआई में अधिकतर विपक्षी दलों ने नागरिकता संशोधन बिल के वर्तमान स्वरूप को देश के लिए खतरनाक बताते हुई इसके विरोध की ताल ठोक दी है।
पार्टी रणनीतिकारों के साथ हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरी ताकत से संसद में इस बिल का विरोध करने पर मुहर लगा दी। दूसरी तरफ लोकसभा की सोमवार की कार्यसूची में गृह मंत्री अमित शाह के विधेयक पेश करने की तैयारी की जानकारी देकर सरकार ने भी अपने इरादे साफ कर दिए हैं। सरकार और विपक्ष के रुख को देखते हुए लोकसभा में सोमवार को सियासी संग्राम तय माना जा रहा है।
संसद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, आज लोकसभा में पेश करेंगे नागरिता संशोधन विधेयक 2019। असम के दुबरी से सांसद बदरुद्दीन अदमल ने कहा है कि यह बिल हिंदू-मुस्लिम एकता को प्रभावित करेगा और हम इसे पास नहीं होने देंगे।