कानून मंत्री बोले-2 महीने के भीतर पूरी हो नाबालिगों से ब’लात्कार के मामलों की जांच

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या और उन्नाव में दु’ष्कर्म पीड़िता को जलाकर मार देने की घटनाओं के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्याययलयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखने जा रहा हूं कि नाबालिगों से ब’लात्कार के मामलों की जांच 2 महीने के भीतर पूरी हो।

प्रसाद ने कहा कि नाबालिगों से दु’ष्कर्म मामले में दो माह के भीतर जांच पूरी होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने अपने विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

देश के कानून मंत्री ने बताया कि केंद्रीय और राज्य सरकार ने देश भर में 1023 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का प्रस्ताव रखा है। इनमें से 400 पर आम सहमति बन गई है और 160 से अधिक पहले ही चालू हो गए हैं। इसके अलावा 704 फास्ट ट्रैक कोर्ट पहले से ही चालू हैं।

Related Articles

Back to top button